रैयत को भूमाफिया बताना महंगा पड़ेगा – राणा


निचितपुर। ईस्ट बसूरिया के रंगुनी पंचायत में भूमाफिया द्वारा गैर आबाद जमीन को बेचने से संबंधित मामला को लेकर जीप सदस्य इस्राफील उर्फ लाला व पूर्व मुखिया ब्रह्मदेव यादव, उप मुखिया माइकल ब्लास्टिंग आदि ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी थी। जिसके आलोक में गुरुवार को अमीन फेंकू टुडे व कर्मचारी सुदामा राम ने इमली तालाब के जमीन की मापी सुरु की बाजी सूचना पाकर जीप सदस्य इस्राफील उर्फ लाला मौके पर पहुंचे थे।
वहीं रंगुनी पंचायत के लोगों में आक्रोश है कि पंचायत को बदनाम किया जा रहा है। रंगुनी पंचायत के अमिताभ दत्ता उर्फ राणा दत्ता में कहा कि बाहर के लोग पंचायत को बदनाम किया जा रहा है। जिसका परिणाम ठीक नही होगा। जनप्रतिनिधियों को जमीन की जानकारी ही नही है।
दीपेश दत्ता ने कहा कि रंगुनी गांव के लिए इमली तालाब की ओर से रास्ता निकाला जा रहा है। जिसे भूमाफिया बता कर माहौल को खराब करने का काम किया जा रहा है।
असीम कुमार दत्ता ने कहा कि रंगुनी पंचायत के रैयत यहां के जमीदार रहे हैं। हमारे द्वारा छोड़ा व्य जमीन ही आज गैर आबाद जमीन है। लोगों को जमीन की वास्तविक स्थिति नही पता है। रंगुनी पंचायत को बदनाम करने का प्रयास जनप्रतिनिधियों द्वारा करना गलत है। रंगुनी पंचायत का कोई भी व्यक्ति भूमाफिया नही है। जहां तक इमली तालाब का मामला है रास्ता बनाने के लिए काम किया जा रहा है। जिसे फिलहाल रोक दिया गया है।
इस्राफील उर्फ लाला माइकल ब्लास्टिंग ब्रह्मदेव यादव के साथ रंगुनी पंचायत के काजल दत्ता ने ही भूमाफियाओं द्वारा सात तालाब में से तीन तालाब के जमीन को बेचने की शिकायत की थी।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *