गया। गया में बुधवार को एकता और अनुशासन का संदेश फैलाने और एनसीसी की स्थापना के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय कैडेट कोर के संकल्प के तहत, 20 नवंबर, 2022 को कन्याकुमारी से नई दिल्ली के लिए एकता फ्लेम रन को हरी झंडी दिखाई गई है। जिसे चलाया जा रहा है।इसी क्रम में मंगलवार को अफसर प्रशिक्षण अकादमी गया के राज्यवर्धन स्टेडियम पहुंची जिसे बुधवार को एनसीसी निदेशालय बिहार झारखंड के मेजर जनरल अमनदीप सिंह बजाज द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया।मौके पर एनसीसी कैडेटों के हौसला अफजाई के लिए अफसर प्रशिक्षण अकादमी के कार्यवाहक कमांडेंट मेजर जनरल अनुराग विज पहुंचे। एनसीसी निदेशालय बिहार झारखंड के अपर महानिदेशक मेजर जनरल अमनदीप सिंह बजाज ने कहा कि एनसीसी निदेशालय, बिहार झारखंड रिले रन ऑफ यूनिटी फ्लेम रन का निष्पादन कर रहा है।जो डिब्रूगढ़ से आगरा तक एक वाहन आधारित रिले फ्लेम है।जो 15 जनवरी को मुख्य लौ के साथ मिल जाएगी।डिब्रूगढ़-जोरहाट-गुवाहाटी-धुबरी-सिलीगुड़ी-आसनसोल-रांची-गया-वाराणसी-लखनऊ-आगरा यह 14 जनवरी, 2023 को आगरा पहुंचेगी। आगे उन्होंने कहा कि कर्नल किशन सिंह बुधवार, सेना मेडल द्वारा,अधिकारी प्रतिदिन 50 किमी तक लौ के साथ दौड़ रहे हैं और 60 दिनों में 3000 किमी की दूरी तय करेंगे। इस मौके पर अफसर प्रशिक्षण अकादमी के कार्यवाहक कमांडेंट मेजर जनरल अनुराग वीच, गया ग्रुप एनसीसी मुख्यालय के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर नितीश विष्ट, कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एमके शुक्ला, कमांडिंग ऑफिसर कर्नल श्रीकृष्णा वी,कमांडिंग आफिसर कर्नल राजकुमार सिंह, कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनीष कुमार, सूबेदार मेजर उगम सिंह सोलंकी सहित विभिन्न बटालियन के अधिकारी व जवान एवं एनसीसी कैडेट्स मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन जीसीआई सुप्रिया रंजन ने किया है ।