धनबाद/ कतरास । झारखंड मुक्ति मोर्चा बाघमारा प्रखंड समिति द्वारा गोन्दुडीह खास कुसुंडा में संचालित हिलटॉप हाई राइज आउट सोर्सिंग में रैयतों को मुवावजा देने और स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने को लेकर आहूत आंदोलन को प्रबंधन द्वारा 15 दिन के अंदर एस डी ओ के उपस्थिति में त्रिपक्षीय वार्ता कर समस्या के समाधान के आश्वासन पर आंदोलन को स्थगित कर दिया गया।
Categories: