आउट हाउस गोमो में सैकड़ो वर्षो से रह रहे रेलवे कर्मचारी को हटाने का साजिस रचि जा रही है:दीप नारायण सिंह

0 Comments

धनबाद / कतरास। टुंडी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गोमो आउट हाउस में सेंकड़ों वर्षों से रह रहे रेलवे कर्मचारी के वंशज को रेलवे द्वारा हटाने की साज़िश का घोर विरोध करते हुए किसान नेता सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने कहा कि जिन्होंने वर्षों से रह कर यहां के जनता के लिए रेलवे में अपनी सेवा दी है । उन्हें इस कदर हटाना सरासर गलत है । यूथ फोर्स इसका विरोध करती है, यूथ फ़ोर्स की सहानुभूति इन परिवारों के साथ है और यूथ फोर्स इन्हें न्याय दिलाने के लिए हर लड़ाई लड़ने के तैयार है। मौके में यूथ फ़ोर्स तोपचांची उतरी भाग के प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र पांडे महेंद्र दास मो अकरम एवं सैकड़ों महिला पुरुष उपस्थित थे।।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *