1,76,500 रुपए का दवा जप्त , दो आरोपी गिरफ्तार

0 Comments

अभिषेक शावल

छत्तीसगढ़। महासमुंद जिले के सरायपाली पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीला टैबलेट और सिरप जब्त करने में सफलता हासिल की है। मामले में पुलिस ने 2 लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जो ओड़िशा के बरगढ़ से नशीली दवाई लेकर महासमुंद आ रहे थे. पुलिस ने आरोपियों से प्रतिबंधित 800 नग नशीला टेबलेट, 434 नग कफ सिरप बरामद किया है. आरोपियों के नाम सद्दाम कुरैशी और मोहन यादव बताया जा रहा है, जो नयापारा महासमुंद के वार्ड नंबर 05 और 08 के निवासी है। मुखबिर की सूचना पर आरोपी वाहन चेकिंग के दौरान सरायपाली के कुटेला ओवर ब्रिज के पास पकड़े गए है। महासमुंद एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की एक मोटर सायकल बजाज प्लेटिना शोल्ड में नशीली टैबलेट ओड़िशा से भरकर भारी मात्रा में पदमपुर रोड सरायपाली की ओर से ला रहे है। पुलिस की टीम ओड़िशा से आने वाली संभावित जगहो पर पाइंट लगाकर संदिग्ध वाहन पर नजर रखी जा रही थी…तभी मोटर सायकल बजाज प्लेटिना शोल्ड कुटेना ओवरब्रीज सरायपाली में दाखिल हुआ, जिसे मुखबीर के निशानदेही पर रोकने का प्रयास किया गया जो वाहन को न रोकते हुये भागने का प्रयास किया। आरोपियों के पास से कुल जुमला कीमती 1,76,500 रुपए का दवा जप्त कर मौके से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना सरायपाली में 20(बी) 21 नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है। .इनके अपराधिक रिकार्ड के संबंध में संबंधित थानों से जानकारी प्राप्त कि जा रही है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *