200 और 500 मीटर की आयोजित की गई दौड़ प्रतियोगिता
कबड्डी में प्रथम राजनीति विज्ञान द्वितीय हिंदी तथा तृतीय स्थान पर भूगोल विभाग की टीम बनी विजेता
सरिया (गिरिडीह) बुधवार को सरिया कॉलेज सरिया में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता का उद्घाटन सरिया कॉलेज के सचिव मनोहर सिंह तथा शासी निकाय के सदस्य राजेश कुमार जैन के द्वारा संयुक्त रूप से की गई। सर्वप्रथम वाणिज्य विभाग एवं राजनीति विभाग की टीम की छात्राओं के बीच खेला गया। जिसमें राजनीति विज्ञान की टीम विजय हुई। वहीं दूसरे मैच में हिंदी विभाग और इतिहास विभाग के बीच खेला गया। जिसमें हिंदी विभाग ने जीत हासिल की। तीसरा मैच राजनीति विज्ञान सेमेस्टर 5 और भूगोल विभाग के बीच खेला गया। जिसमें भूगोल विभाग जीतने में सफल रहा। अंक के आधार पर राजनीति विज्ञान सेमेस्टर एक कि टीम कुल 13 अंक हासिल कर प्रथम, वही 12 अंको के साथ हिंदी विभाग द्वितीय एवं भूगोल विभाग 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान में रहा।
वहीं छात्राओं के 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम से सैबुना परवीन, द्वितीय पम्मी कुमारी तथा तृतीय प्रियंका कुमारी रही। 500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में सोनम कुमारी प्रथम ,श्वेता कुमारी द्वितीय तथा कुमारी नेहा शर्मा तृतीय स्थान पर रही।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया तथा विजेताओं को 26 जनवरी के दिन विशेष रूप से पुरस्कृत करने की बात कही गई। इस आयोजन को सफल बनाने में आयोजक सचिव प्रो अरुण कुमार ,प्रो ललिता यादव, निर्णायक मुन्ना राणा, प्रो आरके मिश्रा प्रो कार्तिक प्रसाद यादव ,प्रो आशीष कुमार सिंह, प्रो आसित दिवाकर,राजेश कुमार मंडल, सागर कुमार ,सतीश कुमार रंजीत कुमार वर्मा अमरजीत प्रसाद, आकाश मंडल आदि का सराहनीय भूमिका रहा।
इस खेल प्रतियोगिता में अनुराधा कुमारी, पम्मी कुमारी, प्रीति कुमारी, वर्षा कुमारी ,श्वेता कुमारी,रानी कुमारी ,अंकिता कुमारी, सोनी कुमारी मुस्कान खातून, शरीफा खातून ,रिया गुप्ता, रितु कुमारी, शीतल कुमारी, शिवानी कुमारी, रिंकी कुमारी ,ज्योति कुमारी, रानी कुमारी ,खुशी कुमारी, रोशनी, रोजी, प्रिया, अनीता, शीतल, ज्योति, खुशबू ,खुशी महिमा ,मनोरमा समेत काफी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं दर्शक उपस्थित थे।