विधायक ढुल्लू महतो को बुक्के एवं अंगवस्त्र दे कर सम्मानित किया
धनबाद / कतरास। स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज महुदा में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो मौजूद थे।विवेकानंद कॉलेज के 503 बालिकाओं को विधायक ढुल्लू महतो ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। वहीं कॉलेज की कुछ जरूरी समस्याओं को विधायक ढुल्लू महतो को बताया गया जिसमें दो रूम की बहुत ही सख्त आवश्यकता थी जिसे ढुल्लू महतो ने 5 दिन के अंदर में काम शुरू करवाने का वादा किया। और कहा कि विद्यालय के छात्रों को जिस चीज की आवश्यकता हो मुझे निसंकोच बताये मैं उन सभी को पूरा करने का प्रयास करूंगा ।अपने देश के गौरवशाली छात्रों को आगे ले जाने के लिए मेरा और मेरे पार्टी का प्रयास हर समय बढ़ कर रहा है ।विद्यार्थी पढ़ाई पर रहे हो,खेल पर रहे हो ,जिस चीज में छात्र हमारे बाघमारा के लोग हमारे देश का नाम गर्व से ऊंचा करेंगे उस चीज के लिए मैं उन सभी का सहायता करने के लिए हर समय तत्पर हूं वहां के बालिकाओं ने और प्रधानाध्यापक ने विधायक ढुल्लू महतो को बुके और अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।बिदाई समारोह में बिद्यालय के टीचर के अलावा सैकड़ो लोग मौजूद थे।