सरायकेला :: झारखंड सरकार विद्यालय कीट योजना के तहत मंगलवार को सरायकेला प्रखंड अंतर्गत हातिया गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के कक्षा प्रथम से अष्टम तक के कुल 105 विद्यार्थियों के बीच निशुल्क कॉपी का वितरण किया गया। उक्त विद्यालय में कॉपी वितरण कार्यक्रम का शुरुआत विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक दिलीप गोराई,विद्यालय प्रबंधन समित के अध्यक्ष अनेश महतो सामाजिक कार्यकर्ता हेमसागर प्रधान ने संयुक्त रूप से विधिवत किया। ज्ञात हो कि झारखंड राज्य सरकार विद्यालय कीट योजना के तहत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा विद्यालय को उपलब्ध कराए गए कॉपी का निशुल्क वितरण विद्यार्थी में किया गया । मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक दिलीप गोराई , एसएमसी के अध्यक्ष अनेश महतो, सहायक शिक्षक राजाराम महतो, सुनंदा कुमारी, संजू महतो , ललिता महतो, शंकर महतो, सामाजिक कार्यकर्ता हेमसागर प्रधान आदि उपस्थित थे।उपरोक्त आशय की जानकारी हेमसागर प्रधान के द्वारा दी गयी है।