पंचायत समिति की बैठक,पूर्व सूचना नहीं दिए जाने पर सदस्यों ने जताया विरोध


बेलागंज। प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक हुई। बैठक की शुरुआत गहमागहमी से हुई। कुछ सदस्यों ने उन्हें पहले बैठक की जानकारी नहीं दिए जाने पर गहरा रोष जताया। प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभिन्न पंचायतों से13 प्रस्ताव को सदन में पेश किया गया।सदन में पंचायतीराज पदाधिकारी ने उक्त प्रस्तावों से संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को अवगत कराया।साथ ही सदस्यों से संबंधित कार्यों और शिकायतें पर तत्काल अमल करने का आग्रह किया। बैठक में पेश किए गए प्रस्तावों में श्रीपुर पंचायत के बरैनी उपस्वास्थ्य केन्द्र में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने,डीहा पोखर को अतिक्रमण हटाने,भलुआ- एक पंचायत में सरकारी जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा किए जाने और वहां आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण कार्य जारी अनियमितता पर रोक लगाने,बेल्हाड़ी स्वास्थ्य केन्द्र में डाक्टर की जरूरत पर बल दिया गया। कुछ सदस्यों का कहना था कि प्रखंड प्रमुख की मनमानी के चलते क्षेत्र का विकास बाधित हो रहा है।पंचायतीराज पदाधिकारी स्मिता कुमारी ने बताया कि सदन में वित्तीय वर्ष 2022-23की वार्षिक विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए पंचायतों में लंबित विकास योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक बीडीओ कुन्दन कुमार,सीओ अजीत कुमार लाल, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, पंचायत समिति सदस्य राविया प्रवीण, तकनीकी सहायक हुरेन सबा,नागमणि विश्वकर्मा, राखी वर्मा, देववती देवी,पुतुलवा देवी सहित अन्य कई पंचायत समिति सदस्यों , विभिन्न पंचायतों के मुखिया और प्रखंड अंचल के पदाधिकारी शामिल हुए।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *