भिलाईनगर/ नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत अवैध कब्जा, अवैध अतिक्रमण करने वालों पर शिकंजा कसते हुए उनके विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है, जोन 03 मदरटेरेसा नगर क्षेत्र में निगम के राजस्व विभाग की टीम ने 18 नं. रोड पर सड़क किनारे नाली पर अतिरिक्त निर्माण और बांस, बल्ली व टीन से अस्थाई रूप से कब्जा कर व्यवसाय करने की शिकायत पर विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही करते हुए तोड़फोड़ उपरांत सामग्री को जप्त किया। निगम क्षेत्र में अतिक्रमण, अवैध निर्माण करने वालों पर शिकंजा कसने निगम आयुक्त रोहित व्यास ने अधिकारी/कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए है, ताकि ऐसे अनाधिकृत कार्य करने वालों की रोकथाम की जा सके। जोन 03 के सहायक राजस्व अधिकारी अनिल मेश्राम ने बताया कि नंदनी रोड पर सड़क के किनारे अतिक्रमण की शिकायत मिली थी। जिस पर आज निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की। उन्होंने बताया कि 18 नं रोड केम्प व्यवसायिक क्षेत्र होने से भारी संख्या वाहनों की आवाजाही होती रहती है, हमेशा भीड़ भाड़ वाले इस मार्ग पर बड़े छोटे सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही दिनभर होते रहती है, इस कारण ट्राफिक का दबाव रहती है। केम्प क्षेत्र में खंडे होटल, शेख पशु आहार, गुप्ता स्नैक्स, हरिओम ट्रेडर्स, राजेश बुक डिपो सहित अन्य दुकान संचालक अतिरिक्त निर्माण कर लिए थे, जिसके कारण अक्सर जाम की स्थिति निर्मित हो रही थी। व्यवसायियों द्वारा नाली के उपर अतिरिक्त निर्माण कर आने जाने के लिए सीढ़ी, चबूतरा व सामान रखने के लिए रेम्प बनाया लिया गया था, दुकानों के सामने बेतरतीब तरीके से वाहनों के पार्किंग होने से आवागन बाधित होता था। इस दौरान जलेबी चौक कैम्प 1 निवासी फारूक आलम द्वारा किये गये अवैध कब्जे व अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। इसी प्रकार जोन 02 वैशालीनगर क्षेत्र के वार्ड 14 में नाली के उपर कब्जा कर अतिक्रमण करने वाले व्यवसायी स्वंय से कब्जा हटाने की अनुमति मांगे जिस पर उनसे जुर्माना लिया गया। कार्यवाही के दौरान दुर्गा माधव पाड़ी, दिनेश चौहान, जयंत मेश्राम, मनहरण पटेल, विरेन्द्र बंजारे, बिरबल, सूरज, केशव सोनारे इत्यादि उपस्थित थे।