गया बिहार राज्य आंगनवाड़ी सेविका सहायिका संघ कार्यालय रामधनपुर में संगठन के प्रांगण मे स्व मो युसुफ पठान भाई का दूसरा पुण्य तिथि मनाई गई।श्रधांजलि सभा के मौके पर उनके याद में एक मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शान्ति हेतु प्रार्थना किया गया।श्रधांजलि सभा मे उपस्थित सदस्यों ने कहा कि स्व मो.यूसुफ भाई के आचरण व्यवहार संगठन के लिए आज भी अनुशरणिय है। हम लोग इनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर संगठन को आगे बढ़ाते हुए सेविका सहायिका के हक हेतु आंदोलन करते रहेंगे। शोक सभा में उपस्थित जिला अध्यक्ष अनिता झा, जिला मंत्री मंजू कुमारी ,प्रेमलता कुमारी, सुनीता कुमारी, पारस भाई, कौशल किशोर ,समीम भाई, आरिफ भाई ,कपिल देव भाई, कुंदन भाई, राजकुमार प्रसाद, संगीता कुमारी,अरफा परवीन, मीडिया प्रभारी मधु कुमारी आदि शामिल हुए।