महाबोध फाउंडेशन अनन्तया छात्रवृति योजना 2023 – 27

गरिब बच्चीयो के मुफ्त शिक्षा के स्कालरशिप प्रदान कि

गया।महाबोध फाउंडेशन की अनन्तया छात्रवृति योजना के अन्तर्गत दसवीं चयन प्रतिया 8 जनवरी 2023, 11 बजे से 1 बजे
के दौरान की गयी। इनरव्हील क्लब की पूर्व जिला चेयरमैन अंजना पोद्दार कायगिम के दौरान मुख्य अतिथि रहीं।इस स्कॉलरशिप कार्यक्रम के द्वारा, महाबोधि फाउंडेशन गया शहर के उन वंचित लड़कियों को अकादमिक स्कॉलरशिप प्रदान करता है, जो हाई स्कूल की पढाई के तलए जाने वाली परिवार में पहली सदस्य हैं।
वर्ग 2023-27 के लिए विद्वानों के चयन की प्रतिया 10 अक्टूबर 2022 को शुरू की गई, इसका प्रचार प्रसार पेपर के, सोशल मीडिया और गया के मध्य विद्यालयों के प्राचायों को पत्र के माध्यम से की गई थी। महाबोध कार्यलय में आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर 2022 थी। इस वर्ष चयन कार्यक्रम में निदेशक प्रतिष्ठित शिक्षाविद
डॉ. सुनीता वर्मा थी। छात्रवृति के लिए बिहार भारत के गया जिले के विभिन्न क्षेत्रों और प्रखंड से 187 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 131 आवेदन स्कूल अधिकारियों एवं महाबोधि अधिकारियों दास्तावेज जाच की गई जिसमें योग्य पाए गए हैं। टीम महाबोध और गया सिटी और बौधगया के इन्व्हीर कल्ब के सदस्यों ने टेकारी में 20 नवंबर को 29 लोगो का छात्राकार लिया गया ,वही गुरारू मे 27,28 नवम्बर को साक्षात्कार लिया गया,चार दिसंबर को प्रारंभिक साक्षात्कार आयोजन किया गया जिसमें 25 आवेदकों साक्षात्कार लिया गया,बौधगया में 11 दिसंबर को 49 आवेदको का साक्षात्कार हुआ, प्रारंभिक साक्षात्कार समितियों के द्वारा 45 लोगों को चयन कर लिया गया।आठ जनवरी को चयन कार्यक्रम में सभी 45 आवेदक उपिस्थत थे।सभी का मिडिया परिचय कराया गया है,
पूर्व महाबोध स्कॉलर्स कविता कुमारी , स्वीटी कुमारी , सुमन कुमारी, और सुमन कुमारी नेभी कार्यक्रम दौरान महाबोध फाउंडेशन के साथ का अपना व्यक्तिगत अनुभव साझा किया गया,25 नये विद्वानों को शामिल करने के साथ ,महाबोध फाउंडेशन के अनंत छात्रवृत्ति कार्यक्रम के द्वारा समर्थन प्राप्त करने वाले विद्वानों की कुल संख्या 261 हो गयी है।25 विद्वान जिन्हें2019 में छात्रवृत्ति प्रदान की गई थी वे सभी 2023 हाई स्कूल में पास कर जाएगे,वही छात्रवृत्ति के चार साल कार्यकाल पूरी कर लेंगे, बहुत से छात्रये 12 वी पास करने के बाद भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही है।महाबोध फाउंडेशन सभी दातायो , स्वयंसेवकों,सभी संरक्षकों को अपना बहुमूल्य योगदान के लिए एवं शिक्षको को विद्वानों के पढ़ाई के लिए प्रेरित करने के लिए आभार व्यक्त करता है महाबोध फाउंडेशन विनोद सिन्हा सोसाइटी अध्यक्ष, ने सभी को धन्यवाद दिया ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *