बकाया वेतन को लेकर बिजली कंप्यूटर ऑपरेटर सुपरवाइजर व मीटर रीडर किया हड़ताल

0 Comments

धनबाद / कतरास। बिजली मीटर रीडर शनिवार को हड़ताल पर रहने की सूचना सहायक विद्युत अभियंता कतरास कनीय विद्युत अभियंता कतरास, को एक पत्र देकर कहा कि अप्रैल माह में शनिवार को हम सभी ऊर्जा मित्र बिलिंग का कार्य को बंद रखेंगे । इसके पूर्व में आश्वासन दिया गया था कि मार्च में 15 दिनों का अंदर कम से कम 5 माह का वेतन का भुगतान विलिंग एजेंसी सार टेक्नोलॉजी द्वारा किया जाएगा पर मार्च माह बीत जाने के बाद भी एक भी महीने का एजेंसी द्वारा पेमेंट नहीं किया गया। बीते माह में हम सभी ने अपने आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण ना तो होली पर्व सही से मना पाए ना ही शबे बरात। अप्रैल माह में रमजान के पवित्र महीना का भी शुरुआत होना है और रामनवमी भी है ।ऊर्जा मित्रों का 8 माह का बकाया एवं कंप्यूटर ऑपरेटर एवं सुपरवाइजरो का 11 माह का वेतन बकाया है। बकाया वेतन मिल जाने से हम सभी के परिवार वालों में खुशियों का माहौल उत्सव में तब्दील हो जाता लेकिन नही मिला इसलिए निवेदन के साथ कहना है हम सभी का मार्च माह तक का वेतन भुगतान जल्द से जल्द करवाएं ताकि हम सभी विलिंग के कार्य में तेजी ला सकें ।ऊर्जा मित्र बिजली मीटर रीडर ने बताया कि अगर हम लोगों की मांगे नहीं मानी गई तो आगे उग्र आंदोलन करेंगे आज के आंदोलन में कतरास बिजली विभाग के ऊर्जा मित्र मनजीत सिंह, भुक्खड़ रामानी, चंदन कुमार, रसराज मंडल, कार्तिक महतो, एमडी इरफान, भागीरथ रवानी निरंजन पासवान ,सुमन कुमार पासवान, रीतलाल महतो प्रहलाद रामानी इत्यादि लोग आंदोलन में शामिल थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *