छत्तीसगढ़ / कोरिया । एक दिन पहले ही नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा बैकुण्ठपुर नगरपालिका की मुख्य नगरपालिका अधिकारी ज्योत्सना टोप्पो का ट्रांसफर सूरजपुर नगरपालिका में सीएमओ के पद पर कि या गया । इस आदेश के अगले ही दिन नगरपालिका के कर्मचारी लामबंद हो गए और अच्छा काम करने वाली महिला अधिकारी का ट्रांसफर नही करने की मांग करने लगे। कर्मचारी इस बात से भी नाराज थे कि राजनैतिक प्रभाव के कारण सत्ता से जुड़े लोगो द्वारा ट्रांसफर करवाया गया है जबकि महिला अधिकारी द्वारा कर्मचारियों को साथ लेकर समय पर सभी काम किये जा रहे है । कर्मचारियों ने कहा कि नगरपालिका में आज तक ऐसा सीएमओ नही आया जिसने समय पर कर्मचारियों का वेतन दिया हो। शासन के आदेश के बाद शुक्रवार की सुबह जल विद्युत और सफाई विभाग के एक सौ पैसठ कर्मचारी लामबंद हो गए और ट्रांसफर के विरोध में अपना प्रदर्शन करते हुए रोके जाने की मांग की। कर्मचारियों के प्रदर्शन को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का भी समर्थन मिला। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय कमरो भी प्रदर्शन में शामिल हुए और ट्रांसफर को गलत बताया। कर्मचारियों के इस तरह प्रदर्शन से शहर की कई जरूरी व्यवस्थाएं भी प्रभावित हुई।