कतरास। उत्तर मालकेरा दक्षिण मालकेरा, कुमारजोरी, कंचनपुर, बागडा ,व तेतुलिया पँचायत में दिनांक 4 , 5 , 6 अप्रैल को कोरोना वैक्सीन का कार्यक्रम किया जायेगा। पंचायत के सचिव, रोजगार सेवक, पँचायत स्वयं सेवक अपने अपने छेत्र के 45 प्लस को कोरोना वेक्सीन लगवाने का सहयोग करने की अपील की गई। सभी पंचायत सचिवालय में उक्त केम्प लगाया जाएगा। अपने अपने क्षेत्र के संबंधित लोगो से संपर्क कर कोरोना वेक्सीन लगाने का काम करें।
Categories: