धनबाद। धनबाद के जिला परिषद मैदान में हस्त शिल्प मेला का आयोजन किया गया। धनबाद विधायक राज सिन्हा और झारखंड मुक्ति मोर्चा के वाणिज्य प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष अमितेश सहाय ने संयुक्त रूप से फीता काट कर मेला का शुभारंभ किया। हस्त शिल्प मेला के उद्घाटन कार्यक्रम में विधायक राज सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की सुरुवात की और अपने संबोधन में कहा कि हस्तशिल्प मेला से लोगों को छोटे स्तर पर रोजगार का अवसर पैदा होगा और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आत्मनिर्भर भारत की जो कल्पना की है वो साकार होगा। छोटे स्तर पर और घरेलू उद्योग के तौर पर इसका उपयोग होना चाहिए। बांस, कागज, और प्राकृतिक संसाधनों से कलाकारी कर उपयोगी और कलात्मक वस्तुओं की मांग बाजार में रही है और लोकल के लिए वोकल बनने का समय है।