गम्हरिया। दिल्ली के द्वारिका में आयोजित मॉडलिंग प्रतियोगिता में गम्हरिया की बेटी प्रिया दास ने मिसेज इंडिया का खिताब जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। शुक्रवार को गम्हरिया पहुंचने पर लोगों ने गाजे बाजे के साथ उसका भव्य स्वागत किया। गम्हरिया के रोहतास कॉलोनी में रहनेवाली प्रिया दास को यह खिताब फिट एंड फेबल्स के क्षेत्र में दिया गया है। इस मॉडलिंग प्रतियोगिता में पूरे भारत से दर्जनों प्रतिभागियों ने भाग लिया था। प्रिया ने बताया कि ब्यूटी एंड बेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन प्राइम कम्युनिकेशन की ओर से किया गया था। उनकी टीम में अव्वल प्रतिभागियों में बचे 7 में उनका चयन होने पर उन्हें काफी खुशी मिली। बताया कि निर्णायक मंडलियों में मिस्टर इंडिया तन्मय दास, परी सोमानी एवं प्रीति पूजा की ओर से उन्हें यह खिताब प्रदान किया गया।
फ़िल्म के क्षेत्र में जाएगी प्रिया
प्रिया दास ने बताया कि वह फ़िल्म के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहती है। दो बच्चों की मां प्रिया के पति अमर कुमार दास टाटा स्टील में कार्यरत हैं। जबकि प्रिया दास गम्हरिया में ब्यूटी पार्लर की संचालिका है।