भुली। भुली में विकास को लेकर कोई भी अड़चन बर्दास्त नही। जो विकास का काम करेगा उसके साथ युवा खड़ा रहेगा। उक्त बातें कैलाश गुप्ता ने कही। कैलाश गुप्ता धनबाद विधायक राज सिन्हा से मिले और भुली में विकास कार्य को लेकर चर्चा की। आगामी 5 जनवरी को आकाश बाल्मीकि के नेतृत्व में दर्जनों युवा राज सिन्हा के मौजूदगी में भाजपा में शामिल होंगे।
मौके पर अभिषेक पासवान, जोनु सिंह, राजवीर सिंह, किशन बाल्मीकि, निखिल सिंह, आकाश यादव, मोनू सिंह, सूरज पासवान आदि मौजूद थे।
Categories: