लोयाबाद:- कनकनी निवासी हरेंद्र चौहान को झारखंड मुक्ति मोर्चा का बाघमारा प्रखंड का उपाध्यक्ष बनाया गया है।जेएमएम केंद्रीय समिति के विनोद कुमार पांडेय ने इस संबंध मे पत्र जारी किया है।हरेन्द्र इसके पूर्व भी झायुमो के जिला संगठन सचिव रह चुके है।हरेन्द्र के प्रखंड उपाध्यक्ष बनने पर झामुमो संयोजक मंडली ने उन्हे बधाई दी।उन्होने कहा की हरेंद्र के उपाध्यक्ष बनने से पार्टी को मजबूती मिलेगी।हरेंद्र चौहान के उपाध्यक्ष बनने पर गुरुवार को कनकनी चार नंबर मे एक समारोह आयोजित कर उनका नागरिक अभिनंदन किया गया।इस दौरान सैकड़ो की संख्या मे ग्रामीण महिलाए पुरूष ने उन्हे माला पहनाकर व पुष्प गुच्छ भेंट कर उन्हे सम्मानित किया।ढोल नगाड़े व आतिशबाज़ी से पूरा इलाका गूंज रहा था।मौके पर ग्रामिणो ने कहा कि हरेंद्र पहले से ही समाज के हित के लिए कार्य करते है और अब पार्टी मे पदाधिकारी के रूप मे वे जनता के हित के लिए बढ़ चढ़कर कार्य करेंगे। हरेंद्र के उपाध्यक्ष बनने पर झामुमो के सदस्यों ने भी उन्हें बधाई दी है। सदस्यो ने कहा कि हरेंद्र को उपाध्यक्ष बनाया जाना बड़े हर्ष की बात है। इनके उपाध्यक्ष बनने से आम जनता को सहयोग मिलेगा। इनके सहयोग से क्षेत्र के कार्यकर्ता व जनता की आवाज बुलंद होगी।क्षेत्र के विकास कार्य में तेजी आएगी।बधाई देने वालों मे पप्पु सहाय शिबु मंडल अरमान मलीक सिकंदर चौहान अरविंद चौहान डब्लु राम निंर्मल चौहान रवि पाठक अंकुश बाउरी रीता देवी प्रमिला देवी स्वेता देवी तेतरी देवी पुनम देवी इंदु देवी उर्मिला देवी फुलवा देवी आदि शामिल है।