धान अधिप्राप्ति के लिए जिलाधिकारी ने टास्क फोर्स की बैठक दिए निर्देश

गया। शुक्रवार के दोपहर 12ः30 बजे से जिला पदाधिकारी गया की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2022-23 अन्तर्गत पैक्स एवं व्यापारमंडल द्वारा धान अधिप्राप्ति कार्य की समीक्षा हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई है। इस बैठक में समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिला में कुल 332 समितियों द्वारा धान अधिप्राप्ति का कार्य किया जाना है जिसमें 318 समितियॉं धान अधिप्राप्ति के लिए क्रियाशील हुई है। जिला में अभी तक कुल 4838 किसानों से 333766.58 मे0टन लक्ष्य का 20.19 प्रतिशत धान की खरीद की गई है। जिसमें 3018 किसानों का भुगतान किया गया है और शेष 1820 किसानों का भुगतान प्रक्रियाधीन है। जिला में कुल 41042 किसानों का ऑनलाईन निबंधन कराया गया है जिसमें 14815 रैयत किसान एवं 26227 गैर रैयत किसान शामिल है।
जिला पदाधिकारी, गया द्वारा गया जिला के सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को अधिप्राप्ति में तेजी लाने एवं किसानों का भुगतान 48 घंटे के अंदर करने का सख्त निदेश दिया गया है। किसानों के भुगतान लंबित रहने के संबंध में संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया गया है कि जिस स्तर पर भुगतान लंबित है वे अपने स्तर से आज संध्या तक अचूक रूप से भुगतान की कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
शुक्रवार के बैठक में उप विकास आयुक्त, गया, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, गया, जिला सहकारिता पदाधिकारी, गया, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, गया, वरीय उपसमहर्ता अधिप्राप्ति , प्रबंध निदेशक, मगध सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि0, गया, सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, गया जिलान्तर्गत, पैक्स प्रतिनिधि एवं राईस मिलर उपस्थित रहे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *