शांति निकेतन एकेडमी की सभी शाखाओं में मनाया गया क्रिसमस डे

संवाददाता धीरज गुप्ता
गया।शांति निकेतन एकेडमी सभी धर्मो के त्योहारों को मनाकर छात्र छात्राओं को आपसी भाई चारे, प्रेम एवं सहिष्णुता की पाठ पढ़ाती है। इसी कड़ी में आज शांतीनिकेतन एकेडमी की सभी शाखाओं में ए० पी० कॉलनी, अर्चना हाउस (कटारी हिल रोड), और गोविंदपुरम, रौना (चाकन्द) में शुक्रवार को क्रिसमस के त्यौहार का अयोजन प्रत्येक वर्ष की तरह उत्साह के साथ मनाया गया। विद्यालय के सभी शाखाओं को लाल और सफेद रंग के गुब्बारे तथा क्रिसमस ट्री से सजाया गया है। अस्तबल बनाकर ईसा मसीह का जन्म दृश्य प्रस्तुत किया गया।जिसमें कक्षा प्लेग्रुप से अनुप्रिया, श्रीषा, पीहु, सौमया, इपसा, कक्षा नर्सरी से समृद्धि दूबे, सान्वी, कृति श्री, रेयाशी गुप्ता परी बनी कक्षा नर्सरी से अनन्या राज मदर मरियम बनी कक्षा जुनियर के० जी० और सिनियर के० जी० से फादर अर्जीत नर्सरी से त्रिजल बने।
कक्षा के सारे बच्चों को सांता बनाया गया है। सभी बच्चो और शिक्षिकाओं द्वारा जिंगल बेल सांता के साथ गया और सांता के साथ डांस और मस्ती किए गए हैं। शिक्षिकाओं ने बच्चों को क्रिसमस से जुड़ी कहानी सुनाई एवं यह बताया गया कि आज के ही दिन ईसा मसीह का जन्म हुआ था, विद्यालय में सभी बच्चों को सांता ने चॉकलेट, गिफ्ट, खिलौना बांटे और किसमस की बधाई दिए हैं। इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन श्री हरि प्रपन्न जी ने बताया कि शांती निकेतन एकेडमी सभी धर्मा और उनके त्योहारों का सम्मान करती है एवं उत्साह के साथ मनाती है।इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन श्री हरि प्रपन्न ने बताया कि क्रिसमस शाती, प्रेम, त्याग, भाईचारा और खुशियों का पर्व है। हमें भी सांता और ईशु की तरह सभी के जीवन में खुशिया बॉटनी चाहिए साथ ही साथ कहा कि विद्यालय हर वर्ष सभी त्योहारों, होली. दिपावली, दशहरा, ईद और क्रिसमस त्योहारों को मनाती हैऔर मनाती आयी है।इस उत्सव के माध्यम से बच्चों को यह संदेश दिया गया की हमें आपस में भाईचारे के साथ रहना चाहिए तथा एक दूसरे के साथ समानता का व्यवहार करना चाहिए।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *