रक्षामंत्री समेत कई गणमान्य ने जताया शोक
संवाददाता जमुई बिहार / चुन्ना कुमार दुबे
सिक्किम में बड़ा हादसा हुआ है। यहां सेना के 16 जवान शहीद हो गए हैं।सैनिकों के निधन पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत कई गणमान्य से शोक जताया है।मिली जानकारी के अनुसार जेमा में एक सड़क हादस हुआ है , जिसमें सेना के 16 जवान शहीद हो गए हैं। एक तीखे मोड़ से गुजरते वक्त सेना का ट्रक गहरी खाई में गिर गया , जिसके चलते यह दर्दनाक हादसा हुआ।विस्तृत समाचार की प्रतीक्षा की जा रही है।
Categories: