छत्तीसगढ़ /कोरिया/ कोरिया जिले के पटना थाना अंतर्गत ग्राम खाडा के खेत मे होली की सुबह मिली महिला की लाश के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है और घटना को अंजाम देने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया आपको बताते चले 29 मार्च की सुबह पुलिस को सूचना मिली की एक महिला का शव ग्राम खांड़ा मे शगुन गार्डन के पास खेत मे पड़ा हुआ है। मामले की जानकारी मिलते ही तत्काल पटना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस अधीक्षक कोरिया चन्द्रमोहन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह, उप पुलिस अधीक्षक धीरेन्द्र पटेल को घटना की जानकारी दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक स्वयं मौके आये और अम्बिकापुर से मोबाईल फोरेंसिक टीम, डाग स्क्वाड को बुलवाया गया। पुलिस डाग मृतिका के शव के पास से सूंघते हुए ग्राम खांडा के ही एक घर में जाकर रुक गया जहाँ से मृत महिला की शिनाख्त उस महिला की जेठानी मीराबाई के रूप में हुई। महिला ने जांच में बताया कि मीराबाई का पति रामरुप रात मे करीब 02.00 बजे उसके घर आया था और बताया था कि उसका उसकी पत्नी से झगड़ा हुआ है और वहीं सो गया था और सुबह उठकर कहीं चला गया है।
मृतिका मीराबाई का पति अपने ससुराल ग्राम हथवर मे पुलिस को मिला जिससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि अपनी पत्नी को खोजने ग्राम हथवर पत्नी के मायके आया था। थाना प्रभारी पटना उप निरीक्षक सौरभ कुमार द्विवेदी तथा थाना प्रभारी बैकुण्ठपुर निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला के नेतृत्व मे दो टीम गठित कर मामले की बारीकी से जाँच मे आरोपी टूट गया और अभियुक्त रामरुप द्वारा अपने बयान में बताए गए स्थान घटना स्थल के पास छिपाकर रखा गया हत्या करने में प्रयुक्त लकड़ी के डण्डे का टुकड़ा , पत्थर तथा घटना के दौरान पहनी हुई टी शर्ट जिसमे खून जैसा दाग स्पष्ट दिखाई दे रहा था स्वयं के घर से निकालकर बरामद कराया। पुलिस ने अपराध कमांक 96/21 धारा 302 पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेज दिया गया