छत्तीसगढ़ / कबीरधाम / गर्मी लगते ही ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आगजनी का शिकार होना पड़ता है और जब तक फायर ब्रिगेड पहुंचती है सारे जलकर राख बन चुका होता है बतादे कि पूरा मामला कबीरधाम जिले के लोहारा थाना अंतर्गत ग्राम कोसमंदा का है जंहा हाहाकार मच गया जब धान के पैरावाट में आग लग गई .देखते ही देखते आग विकराल रूप लेता गया और पास के ही कच्चे मकान और जेसीबी को अपनी चपेट में ले लिया .वहां पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड का सहायता लेना चाहा. लेकिन जब फायर ब्रिगेड पहुंचा तो सब कुछ जलकर राख हो चुका था . फायर ब्रिगेड का लेट पहुंचने पर लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए मुआवजे की मांग की है.वही आग लगने का कारण अज्ञात बताया गया है
Categories: