गम्हरिया। आदित्यपुर थाना क्षेत्र के टिस्को हाउसिंग कॉपरेटिव सोसायटी स्थित एक मकान में मोबाइल चार्जर के फटने से घर की सामग्री जलकर स्वाहा हो गया। घटना बुधवार की सायं करीब साढ़े पांच बजे की है। घटना के बाद पहुंची अग्निशामक वाहन से आग पर काबू पाया जा सका। मिली जानकारी के अनुसार टाटा-कांड्रा मार्ग के शनि मंदिर से सटे सोसायटी में स्थित एसएम झा के ऊपरी तल्ले के आउट हाउस में
आग लग गयी। इसमें ज्योति लोहार अपने पति कार्तिक विधानी के साथ रहती थी। शाम को मोबाइल को चार्ज में लगाकर दोनों किसी काम से नीचे आ गए थे। इसी दौरान घर से अचानक आग की लपटें उठते देख पड़ोसियों ने पुलिस एवं अग्निशमन विभाग को सूचना दी। इस घटना में 15 हजार रुपये नकद के अलावा ज्वेलरी, कपड़े फर्नीचर समेत सभी सामग्री जलकर खाक हो गया।