तारबाहर पुलिस ने कट्टे के साथ युवक को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

0 Comments

अभिषेक शावल

बिलासपुर छत्तीसगढ़। होली के मद्देनजर बिलासपुर पुलिस की तैनाती काम आई. तारबाहर पुलिस ने कट्टे के साथ एक युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।पकड़ा गया युवक आदतन बदमाश है,,,पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर युवक को धर दबोचा। दरअसल दयालबंद निवासी राजकिशोर नरसिंग उर्फ चप्पू सोनकर पुराना बस स्टैंड में कट्टा रखकर लोगों को डरा धमका रहा था. वह पूरी तरह से नशे में था. आरोपी के पास से पुलिस ने जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. कट्टा वह कहां से लाया इस मामले में फिलहाल पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने आरोपी को पकड़कर न्यायालय में पेश किया.आरोपी नशे में था. कोई बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता था. तारबाहर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए इसके पहले ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *