धनबाद /भुली। भुली क्षेत्र में भारतीय जनता युवा मोर्चा भुली मंडल अध्यक्ष सूरज पासवान ने कोरोना काल मे प्रभावित परिवारों के बीच होली का फुहार लेकर पहुंचे। सूरज पासवान ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल मे कई लोगों ने अपना रोजगार खो दिया और काम का अवसर समान रूप से नही मिलने के कारण असहाय परिवारों के बीच होली के अवसर पर सूजी, तेल, चीनी, मैदा, मसाला , गुलाल का किट दिया गया। सूरज पासवान ने होली की शुभकामना देते हुए कहा कि होली सभी के जीवन मे सुख समृद्धि का आशीर्वाद मिले। भाजयुमो होली मिलन समारोह का आयोजन न कर के जरूरत मंदों के बीच यह सामग्री वितरण की।
मौका पर सूरज कुमार पासवान,कुमार आनंद झा,कृष्णा धारी,संजीव सिंह,रंजन यादव,सनी झा रामनाथ चौहान,गौतम पासवान नीरज शर्मा,मोनू दास,नंद किशोर गोपाल पासवान,राज किशोर संजय पासवान,रोहित कुमार,बंटी सिंह,सौरभ कुमार