धनबाद / भुली। कोरोना संक्रमण के पहले दौर में समाज के भीतर मानवतावादी चेहरा दिखा और कोरोना के दूसरे चरण की आहट लोगों को भयभीत कर रही है। कोरोना से लड़ना और बचने के बीच लोगों को सामान्य जीवन की जद्दोजहद देखने को मिल रही है। ऐसे में होली के पावन अवसर पर आस्था और प्रेम के रंगों के बीच एक दूसरे के लिए साथ खड़ा होने का संकल्प भी लें। उक्त बातें सहारा इंडिया परिवार के भुली शाखा प्रबंधक सत्यजीत कुमार ने कही। सत्यजीत कुमार ने लोगों को होली की शुभकामना देते हुए कहा कि सहारा इंडिया परिवार देश वासियों के साथ कोरोना काल मे खड़ा था और हम आज भी अपने भाई बहनों के साथ खड़े हैं। होली के पावन अवसर पर देश वासियों को ढेरो शुभकामनाएं व बधाई देते हैं।
Categories: