मलकेरा में दो नेताओ के बीच जमकर मारपीट, गोली चलने की सूचना

0 Comments

सुनील बर्मन

धनबाद /कतरास। मलकेरा स्थित न0 2 सत्यनारायण साव के दुकान मे दो नेताओ के बीच जमकर मारपीट हुई,जिसमे दुकानदार सतनारायण साव धायल हो गया। झगड़ा में गोली चलने की बात कही जा रही है।सूचना मिलने पर कतरास पुलिस मौके पर पहुंची और लोगो को शांत किया।हालांकि मौके से एक खोखा का फोटो वारल हुवा है

कतरास पुलिस ने गोली चलने का किया इनकार

कतरास थाना प्रभारी रास बिहारी लाल

कतरास थाना प्रभारी रास बिहारी लाल ने गोली चलने की बात से इनकार किया ।पुलिस को घटना स्थल से कोई भी खोखा बरामद नही हुआ है।कतराज पुलिस ने मारपीट के आरोपी सुदाम गिरी को रात में ही थाने में लाकर कर पूछताछ किया गया। एक पछ का कहना है वसिष्ठ चौहान गोली चलवाया और मारपीट करवाया है । इधर दूसरे पछ का कहना है सुदाम गिरी और उनका आदमी मारपीट किया है।दुकानदार सत्यनारायण साव का कहना है कि एक गरीब दुकानदार पर बेवजह मारपीट और शोषण किया जा रहा है।देर रात 11:30 बजे तक सैकड़ों की संख्या में दोनों ओर से कतरास थाना के सामने भीड़ लगाए हुए थे। दोनों पक्ष कर रहे थे एक दूसरे पर लिखित शिकायत बता दे मलकेरा दो नंबर में आए दिन होते रहता है मारपीट वही गांव वालों का कहना है कि सतनारायण साव की दुकान पर हमेशा झगड़ा होते रहता है कतरास थाना के थानेदार से पूछने पर कहा दोनों ओर से समझौता कर लिया गया है। रात में ही अपने अपने समर्थकों के साथ घर चला गया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *