संवादाता तुषार शुक्ला
लखीमपुर खीरी / ट्यूशन जाते बारहबीं के छात्र को पेट्रोल पंप के सामने घेर कर मारने बाले अराजक तत्वों के विरुद्ध अब तक कोई स्थानीय पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही न किये जाने से आहत पीड़ित बालक व परिजनों ने पुलिस अधीक्षक खीरी से मिलकर लगाई न्याय की गुहार
जिला लखीमपुर खीरी,गोला गोकरननाथ गोला कोतवाल के द्वारा एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र के संवाददाता के पोते अर्जुन भारद्वाज जो कि स्थानीय प्रतिष्ठित विद्या निकेतन इंटर कालेज के बारहवीं का छात्र है ,गत् उंतिस नवंबर की शाम साढ़े चार बजे अर्जुन के ऊपर कुछ अराजक तत्वों ने अपना मुंह ढक कर मारपीट की जिनके साथ एक लगभग पैंतीस वर्षीय युवक भी था,
अर्जुन के अनुसार उसी युवक ने उसके सिर पर सरिया से बार किया था लेकिन सर बचाने पर सरिया कंधे पर लगा और कंधा उतर गया था, घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करायी गयी थी लेकिन आज दस दिन बीत जाने के बाबजूद स्थानीय पुलिस द्वारा कोई संतोषजनक कार्यवाही ना करने पर पीड़ित छात्र अर्जुन भारद्वाज अपने पिता के साथ पुलिस अधीक्षक से मिला और न्याय की गुहार लगाई, पीड़ित अर्जुन भारद्वाज का परिवार भयभीत है ,