गया।नगर निगम आयुक्त अभिलाषा शर्मा, भा0प्र0से0, नगर आयुक्त, गया नगर निगम, गया के द्वारा जे०पी०एन० हॉस्पिटल के नजदीक वेंडिंग जोन का निरीक्षण किया गया है, निरीक्षण के समय आसिफ सेराज, नगर प्रबंधक और सहायक अभियंता,श्री शैलेन्द्र कुमार सिन्हा भी मौजूद थे| निरीक्षण उपरांत निम्न निर्देश दिए गये
के० पी० रोड को अतिक्रमण मुक्त करने हेतु, के०पी० रोड के वेंडरो को जे०पी०एन० हॉस्पिटल के तीन ओर विस्थापित करने हेतु निदेश दिया गया है|
इस हेतु सर्वप्रथम जे०पी०एन० हॉस्पिटल के चारो ओर की साफ- सफाई हेतु निदेश दिया गया है।|
जे०पी०एन० हॉस्पिटल के तीनों ओर लगभग 200 दो सौ वेंडरो को बसाया जा सकता है। इस हेतु 4*6 फीट का शेड बनाकर वेंडिंग जोन निर्माण का प्राक्कलन बनाकर विभाग को भेजा गया था जो तकनीकी त्रुटियों के कारण वापस आ गया है | सहायक अभियंता को शीघ्र त्रुटियों का निराकरण कर प्राक्कलन विभाग को भेजने हेतु निर्देशित किया गया है।