गिरिडीह / गिरिडीह जिले के सरिया स्थित मेन रोड में रेल ओवरब्रिज बनाने की मांग को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में पीआईएल दायर की गई है. प्रधानमंत्री मंत्री से सम्मानित पैडवूमेन ऑफ झारखंड की ओर से बिरनी प्रखंड की ग्राम पंचायत पड़रिया की उपमुखिया किरण कुमारी ने जनहित याचिका दाखिल की है. इसमें कहा गया है कि व्यस्ततम रेललाइन होने के कारण सरिया मेन रोड में अक्सर महा जाम लगा रहता है. जिसके कारण स्कूली बच्चे, आम जनता और व्यावसायिक आवाजाही समेत कई चीजें प्रभावित होती हैं. इतना ही नहीं कई बार जल्दबाजी के कारण अप्रिय घटनाएं भी हो चुकी हैं. याचिका में भारतीय रेलवे, भारत सरकार एवं राज्य सरकार को प्रतिवादी बनाया गया है ।
Categories: