संवाददाता असलम अंसारी
अपर समाहर्ता सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री नंदकिशोर गुप्ता ने ठंड के मद्देनजर सभी अंचल अधिकारियों को अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।
अपर समाहर्ता ने कहा कि दिसंबर एवं जनवरी महीने में जिले में शीतलहर का प्रभाव देखने को मिलता है। इससे लोगों को राहत प्रदान कराने के लिए सभी अंचल अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्राधिकार में सभी महत्वपूर्ण स्थान, चौक चौराहे, बस स्टॉप एवं अस्पतालों में अलाव या जलावन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। साथ ही अस्पताल एवं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर प्रभावित लोगों को समय पर उपचार उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है।
Categories: