गिरिडीह / सड़क सुरक्षा शपथ को लेकर आम लोगों के साथ-साथ युवा वर्ग को जागरूक करने के उद्देश्य से शुक्रवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर,बरगंडा में बच्चों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई ताकि सड़क हादसों पर समय रहते लोगों को सचेत किया जा सके। प्रधानाचार्य शिव कुमार चौधरी ने बताया कि आज विद्यालय की बहनों ने बरगंडा रोड में मानव श्रृंखला बनाकर आम नागरिकों को हेलमेट,सीट बेल्ट,वाहन चलाते समय मोबाइल से बातें ना करने सहित अन्य यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया।वर्तमान समय में परिवहन अधिनियम का उल्लंघन करते हुए तेज रफ्तार में लोग वाहन चला रहे हैं।घर से देर से निकलकर जल्दी पहुंचने के चक्कर में या स्टंट करने में लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।अभिभावकों को एवं आमजन को इस पर जागरूक होने की आवश्यकता है।कहा कि उपायुक्त महोदय द्वारा चलाया गया यह अभियान प्रशंसनीय है।मीडिया प्रभारी राजेंद्र लाल बरनवाल,अरविंद त्रिवेदी,निशा श्रेष्ठ सहित समस्त आचार्य-दीदी ने शपथ समारोह में भाग लिया।