प्रधान की मिलीभगत से दंबगो ने किया मरघट का अवैध कब्जा
प्रधान की मिलीभगत से दंबगो ने किया चरागाह का अवैध कब्जा
संवाददाता तुषार शुक्ला
पसगवां खीरी-ग्राम पंचायत पनई मैं विकास होता है सिर्फ सरकारी कागजों पर ग्राम वासियों का कहना है ग्राम पंचायत में प्रधान की तानाशाही से ग्रामवासी परेशान हैं
ग्राम पंचायत में काम तो आता है मगर वह सिर्फ सरकारी कागजों में ही सिमट कर रह जाता है ग्राम वासियों से बातचीत करने पर ग्राम पंचायत पनई की भ्रष्टाचार की पोल खुलने लगी बताया गया है कि हमारी ग्राम पंचायत में सीमेंट शीट ग्राम सभा में पड़ने के लिए आई थी मगर बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है की ग्रामसभा में कही एक भी सीमेंट शीट नहीं डलवाई गई यही नहीं हमारे ग्राम सभा में साफ सफाई सिर्फ खानापूर्ति के लिए कराई जाती है ग्राम पंचायत पनई के गांव जलालपुर में काफी लोगों से बातचीत करके पता लगा है कि हमारे मोहल्ले में रास्ता पास हुई थी मगर अभी तक प्रधान द्वारा नहीं बनवाई गई हम सभी ग्रामवासीयो ने प्रधान जी से कहा कि हम लोगों को निकलने में दिक्कत होती है घर से गंदा पानी हम लोग भर के फेंकते हैं आप हमारे तरफ रास्ता व नाली का कार्य करा दीजिए तो प्रधान का जवाब मिलता है करा दिया जाएगा रुक जाओ ग्राम वासियों का कहना है की एक बार नहीं कई बार इस विषय में प्रधान जी से बात की ग्राम वासियों को मायूसी के अलावा विकास कार्य नहीं मिला ग्राम प्रधान की तानाशाही से पूरी ग्राम पंचायत परेशान हैं ब्लॉक स्तर से लेकर जिला स्तर के अधिकारियों की मिलीभगत से ग्राम पंचायत पनई में भ्रष्टाचार फल फूल रहा है ग्राम वासियों ने बताया कि हमारी ग्राम पंचायत में चरागाह श्मशानघाट की भूमि पर प्रधान की मिलीभगत से दबंगों ने अवैध कब्जा बना रखा है ग्रामवासियों ने डीएम साहब को लिखित में प्रार्थना पत्र दिया अभी तक किसी प्रकार की कोई सुनवाई ही नही हुई और तो और सरकारी नल मरम्मत में सरकारी पैसा का हुआ बंदरबांट टायल में काफी हुई धन उगाही ग्राम पंचायत पनई में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है सरकारी नल रिवोर, स्कूल टायल साफ सफाई,सरकारी नल मरम्मत, नाली, खड़ंजा, सीमेंट शीट, नरेगा, कार्यों में जमकर हुआ है भ्रष्टाचार जिम्मेदार देख कर भी बने हैं अनजान अब देखना यह है कि ग्राम पंचायत पनई में उच्च अधिकारियों द्वारा जांच कर कार्रवाई की जाती है कि सिर्फ लीपापोती से काम चलता रहेगा