सरकार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए कटिबद्ध : अवनीश

संवाददाता
जमुई बिहार
चुन्ना कुमार दुबे

जॉब फेयर में युवाओं का उमड़ा जनसागर।

4623 रिक्तियों के साथ 26 कंपनियों ने नियोजन मेला में किया शिरकत।

डीएम ने नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का किया उद्घाटन।

संवाददाता जमुई बिहार / चुन्ना कुमार दुबे

बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग की ओर से जमुई स्थित श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान पर रोजगार को लेकर मेला का आयोजन किया गया।डीएम अवनीश कुमार सिंह ने नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।इस अवसर पर रोजगार के लिए युवाओं का जनसागर उमड़ पड़ा। एक दिवसीय मेला सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया। कार्यक्रम का सलीके से मंच संचालन जिला संवाददाता डॉ. निरंजन कुमार ने किया और प्रशंसा के पात्र बने।जिला कलेक्टर ने इस अवसर पर कहा कि युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार कटिबद्ध है। रोजगार उन्नति का मार्ग प्रशस्त करता है। इससे जहां समाज में शांति रहती है वहीं भाईचारा भी प्रगाढ़ होता है। इन्हीं उद्देश्यों को लेकर सरकार नियोजनालय के माध्यम से युवाओं को नौकरी देने के लिए मेला के माध्यम से सुलभ व्यवस्था की है। युवा यहां योग्यता के मुताबिक आवेदन देकर नौकरी ले सकते हैं। जो कम पढ़े लिखे हैं वे उद्योग विभाग से ऋण लेकर स्वरोजगार कर सकते हैं।डीएम ने कुशल युवा प्रोग्राम योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर हुनरमंद युवाओं के स्वावलंबी बनने पर गर्व महसूस करते हुए कहा कि जिला की तरक्की में इनके सहयोग को नकारा नहीं जा सकता है। उन्होंने सभी तरह के रोजगार के लिए एनसीएस पोर्टल की चर्चा करते हुए कहा कि अब युवाओं को इसके जरिए घर बैठे रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। सार्वजनिक एवं निजी कंपनी इस पोर्टल से सीधे जुड़े हुए हैं।यहां आसानी से नौकरी हासिल किया जा सकता है। जिलाधिकारी जनसागर देखकर हर्षित हुए और आयोजकों को खुले हृदय से साधुवाद दिया।श्रम अधीक्षक पूनम कुमारी ने कहा कि इस मेला में 26 कंपनियों ने 4623 रिक्ति के साथ उपस्थिति दर्ज की है। सुपात्र अपना आवेदन जमा कर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने श्रम विभाग को सेवा प्रदाता बताते हुए कहा कि कंपनी के नियम और शर्त्तों को मानना जरूरी है। उन्होंने श्रम विभाग के द्वारा भी काउंटर लगाए जाने और यहां अभ्यर्थियों का उचित मार्गदर्शन किए जाने की जानकारी दी। श्रीमती कुमारी ने पात्रों के स्वर्णिम भविष्य की कामना की।जिला नियोजन पदाधिकारी मो. तौशिफ क्याम ने आगत अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर गर्मजोशी से खैरमकदम करते हुए कहा कि युवाओं के लिए यहां सुनहरा अवसर उपलब्ध है।उन्होंने मेला के उद्देश्यों को विस्तार से परिभाषित किया।डीआरसीसी के प्रबंधक विनय शंकर आईटीआई के प्राचार्य पंकज कुमार एलडीएम मिथिलेश कुमार चीकू जी आदि अधिकारी एवं गणमान्य जनों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की और मेला को भव्यता प्रदान किया।जिलाधिकारी ने मेला के दरम्यान कुशल युवा प्रोग्राम योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त दर्जनों युवक युवतियों को प्रमाण पत्र देकर उनका हौसला अफजाई किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *