कतरास / केलूडीह खटाल में आज स्थानीय युवाओं ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में छाता बाद के मोहम्मद शहाबुद्दीन को होली के मौके पर सभी युवाओं ने जोरदार स्वागत फूल माला पहनाकर और गुलदस्ता देकर किया ।होली को लेकर रंग आबीर एक दूसरे को लगाया एवं मिठाइयां खिलाकर होली की खुशियां मनाया ।मोहम्मद शहाबुद्दीन ने वहां के स्थानीय लोगों को होली पर्व के मौके पर शुभकामनाएं दी एवं मिलजुल कर भाई चारे के साथ होली मनाने की बात कही होली मिलन समारोह में मुख्य रूप से अजीत यादव मिथिलेश यादव डी पी यादव पंकज यादव राकेश यादव रईस हरे राम शुभम यादव बलवान दीपू राहुल यादव लालू पांडे सोना पप्पू केला अब्दुल समर मोहम्मद इम्तियाज मोहम्मद गुफरान मोहम्मद अनवर मोहम्मद अकरम सद्दाम टीपू जलाल गुड्डू ने केलूडीह खटाल में होली मिलन समारोह में भाग लिया।