केंद्रीय जाहेरथान में बाहा बोंगा पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब
गम्हरिया। खेरवाल सांवता जाहेरगार समिति के तत्वावधान में कालिकापुर के टायो गेट स्थित केन्द्रीय जाहेरथान में बाहाबोंगा पर्व का भव्य आयोजन किया गया। आदिवासी समुदाय की आस्था से जुड़े तीन दिवसीय इस महापर्व के दूसरे दिन नायके बाबा प्रवीण सोरेन का आदिवासी रीति रिवाज से स्वागत कर उसे पूजन स्थल तक लाया गया। इस दौरान पूजा अर्चना के बाद बाहा नृत्य का भव्य आयोजन किया गया। नृत्य में काफी संख्या में युवतियों एवं महिलाएं शामिल हुई। इस महापर्व में आसपास के दर्जनों गांवों के सैकड़ों लोगों ने पूजनोत्सव में शिरकत किया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सिंह दिशोम देश परगना मन फकीर मोहन टुडू समेत दर्जनों गांवों के मांझी बाबा मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन ने कहा कि अपनी संस्कृति एवं परंपरा को आगे बढ़ाना समाज का दायित्व है। बाहा पर्व आस्था का प्रतीक है। समाज को एक सूत्र में बांधकर संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम करती है। सोरेन ने लोगों को इस महापर्व की शुभकामना दी। कार्यक्रम में प्रसाद वितरण का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ सदस्य विराम मांझी ने बताया कि आदिवासियों की आस्था से जुड़ा यह तीन दिवसीय महापर्व का कल बुधवार को सेंदरा के बाद समापन होगा। उन्होंने बताया कि इस महापर्व में प्रकृति की हम पूजा कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि एवं शांति की कामना करते हैं। उन्होंने बताया कि जाहेरथान में पूजा अर्चना करनेवालों में कोई भेदभाव नहीं होता है। कार्यक्रम में झामुमो केंद्रीय सचिव गणेश चौधरी, जिलाध्यक्ष शुभेन्दू महतो, अमृत महतो, राजेश महतो, अमीन मंडल के अलावा समाज के वरिष्ठ लोगों में मांझी बाबा कारू टुडू, सोखेन हेम्ब्रम, रामू मुर्मू, रामदास टुडू, भोमरा मांझी, कोदा बेसरा, हेमंत मार्डी, सोना राम मार्डी, सावना सोरेन, उदय मार्डी, मोहन बास्के, गोरखा हेम्ब्रम, पवन हांसदा, संतोष हेम्ब्रम, रतन सोरेन, मनसा सोरेन, संतोष टुडू, कृष्णा बास्के, राम हांसदा आदि उपस्थित थे।