धनबाद / कतरास।शनिवार को राष्ट्रीय दलित एकता मंच के तत्वधान में होली मिलन समारोह का आयोजन हनुमान मंदिर ईस्ट कतरास के प्रांगण में किया गया। इस समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करते हुए संयुक्त रुप से होली शांति पूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया ।होली मिलन समारोह में मुख्य रूप से जिला के महामंत्री इंद्रदेव भुईयांं जिला सचिव राम लखन राम गौर चंद बावरी दलित एकता मंच के अध्यक्ष अर्जुन भुईयांं पूर्व पार्षद राजेंद्र प्रसाद राजकुमार दास देवीलाल भुइयां मिथिलेश भुईयांं रत्नेश कुमार अशोक भुईयां राजाराम भुईयांं सुनील भुईयांं आजाद भुइयां सुबोध भुईयां राजेश निरंजन सुधीर रामाशीष राम किशुन भुईयां शनिचर भुईयांं सुदेश दास किस्मत भुईयांं आदि उपस्थित थे ।उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में पाठशाला के निर्देशक श्री देव कुमार वर्मा जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा