धनबाद – झारखंड कांग्रेस की जिला अध्यक्षों की घोषणा होते ही गुटबाजी विरोध और सोशल मीडिया पर कॉमेंट का दौर शुरू हो गया धनबाद जिला अध्यक्ष कार्यकारी अध्यक्ष की घोषणा के बाद कांग्रेसी खुलकर विरोध भी कर रहें है अब इसका असर कांग्रेस कमेटी के बैठकों में दिखने लगा है पूर्व निर्धारित कांग्रेस की बैठक जिला कार्यालय हाउसिंग कॉलोनी में रखी गई थी बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष कार्यकारी अध्यक्ष सहित कई नाराज नेता नदारद दिखे
धनबाद में आगामी नौ दिसम्बर को भारत जोडो यात्रा का आयोजन स्टील गेट से लेकर रंधीर वर्मा चौक तक किये जाने को लेकर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष संतोष सिंह की अध्यक्षता में हाउसिंग कालोनी के कांग्रेस कार्यालय में रखी ग्इ थी । पर अंदरुनी गुटबाजी यहां भी देखने को मिली । पुर्व जिलाअध्यक्ष पुर्व कार्यकारिणी अध्यक्ष समेत क्ई नेता नदारत रहें । हलांकी इस मामले में वर्तमान अध्यक्ष ने आलाकमान के आदेशों का पालन करने की हिदायत देते हुए सभी को एक साथ लेकर चलने का दावा तो जरुर किया पर सच्चाई sosal मिडिया पर झलक रही है ।