झरिया : संयुक्त संघर्ष समिति ने जीतपुर कोल्यारी के सामने बैठक कर अंचल अधिकारी झरिया पर लगाया आरोप कहा की पर्यावरण अनापत्ति पत्र का फाइल काफी समय से अंचल अधिकारी कार्यालय में ही रुका है फाइल रुकने के कारण ही आज 500 से अधिक असंगठित मजदूर भुखमरी के कगार पर है | कई तो दिहाड़ी मजदोरी के तलाश में काम खोजते दिख रहे है रोजगार नहीं मिलने पर उनके बच्चे शिक्षा वंचित हो रहे है 6 माह से कोयला का उत्पादन ठप है | संयुक्त संघर्षसिमित के बैनर तले अंचल अधिकारी कार्यालय झरिया का घेराव, धरना प्रदर्शन एवं आत्मदाह करने की धमकी दी है अंचल अधिकारी की लापरवाही के कारण ही पर्यावरण अनापत्ति पत्र का फाइल काफी समय से अंचल अधिकारी कार्यालय में ही रुका है फाइल रुकने के कारण असंगठित मजदूर आज भुखमरी के कगार पर है मौके पर सचिन कुमार ,अमरजीत पासवान, परलाद दुबे, मो इस्लाम अंसारी, महेंद्र चौधरी, सुरेश सिंह, विकास कुमार सिंह आदि |