दो चरणों में अब तक हुए विशेष अभियान के तहत टीकाकरण की उपायुक्त दिव्यांशु झा ने किया गहन समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश
वहीं उपायुक्त ने जिले में पाए जा रहे कोविड-19 संक्रमित मामलें की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के तहत अधिक से अधिक लोगों टी टेस्टिंग के दिए निर्देश।
चतरा। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त दिव्यांशु झा ने कोविड-19 टीकाकरण को लेकर दो चरणों में अब तक हुए विशेष अभियान के तहत टीकाकरण की बिंदुवार तरीके से समीक्षा किया। समीक्षा के दौरान उप विकास आयुक्त, सुनील कुमार सिंह, निदेशक डीआरडीए-सह-पंचायती राज पदाधिकारी, अरुण कुमार एक्का, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा, मुमताज अंसारी, सिविल सर्जन चतरा, डॉ रंजन सिन्हा, डीपीएम जेएसएलपीएस, निशांत एक्का, महामारी विशेषज्ञ, आशुतोष कुमार समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में उपायुक्त ने 20 एवं 21 मार्च को हुए पहले चरण एवं 23 एवं 24 मार्च को दूसरे चरण के टीकाकरण की पूर्ण जानकारी लिया। वहीं टीकाकरण के दौरान आने वाली समस्याओं एवं चुनौतियों को भी उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों से साझा करने को कहा। विभिन्न पंचायतों में बने टीकाकरण केंद्र को लेकर जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने कई महत्वपूर्ण बातें उपायुक्त के समक्ष रखी। वहीं सिविल सर्जन चतरा ने वैक्सीन की उपलब्धता एवं लोगों को लगाए जा रहे टीकाकरण संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी साझा किया।
उपायुक्त ने विशेष अभियान के तहत टीकाकरण कार्य में लगे पदाधिकारियों एवं कर्मियों के कार्यों की सराहना करते हुए आगे भी इसी प्रकार से आगे भी टीकाकरण कार्य में सक्रिय भूमिका निभाने को कहा। उन्होंने तीसरे चरण- जो 27 मार्च 2021 एवं 1 अप्रैल 2021 को आयोजित है, जिसे लेकर उन्होंने कई आवश्यक निर्देश दिए। वहीं उपायुक्त ने जिले के वैसे प्रखंड क्षेत्र जहां कोविड-19 से जुड़े संक्रमित मरीज पाए जा रहे है। वैसे क्षेत्रों में कांटेक्ट ट्रेसिंग के तहत अधिक से अधिक लोगों के कोविड-19 टेस्टिंग हेतु भी निर्देश दिए गए। जिससे जिले को कोविड-19 माहमारी से पूर्णतया सुरक्षित रखा जा सके।