धनबाद / भुली। भुली ई ब्लॉक में युवा जन सहयोग समिति के होली मिलन समारोह में मुकुंद कुमार ने कहा कि होली आस्था और सौहार्द का पर्व है और सामाजिक सौहार्द स्थापित करने को लेकर होली पर्व कारगर है जिसमे लोग रक दूसरे से वैर भाव भुला कर प्रेम और भाईचारा के साथ इस पर्व को रंगों व गुलालों के साथ मनाते हैं।
मौके पर गौतम कुमार, संजीव कुमार, गोलू कुमार, मृणाल झा, नीरज सिन्हा, प्रिंस कुमार
Categories: