धनबाद / कतरास / कतरास कॉलेज परिसर में गुरुवार को नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत तूझे पुकारे तेरी गंगा विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. एसएस प्रसाद द्वारा महाकवि विद्यापति की गंगा स्तुति से की गई। प्राचार्य डा. जीसी राय ने कहा कि जिस प्रकार मां गंगा की पूजा पवित्रता के लिए की जाती है, ठीक उसी तरह स्वस्थ रहने के लिये अपने आसपास की स्वच्छता जरूरी है। उन्होंने कहा कि गंगा स्तुति व आरती आज के परिवेश में बहुत जरुरी था ताकि इस अभियान का लक्ष्य तक पहुंचाया जा सके। प्रो. इरफानुद्दीन असरफ ने गंगा आरती, ऊं का जाप करते हुए गंगा की स्वच्छता एवं महत्ता से अवगत कराया। कहा कि गंगा मां की तरह ही अपने आसपास के तालाब व नदी को भी साफ व निर्मल बनाना है तभी इस कार्यक्रम की सार्थकता है। उन्होंने अपने आसपास की नदियों को साफ रखने का आह्वान विद्यार्थियों से किया।
मौके पर प्रो. एके सिंह चौधरी, निरधर दूबे, डा. शोभा सिंह, मिली चौरसिया, प्रो. अजय पांडेय, त्रिपुरारी सिंह, शंभू रवानी, दीप्ति रवानी, अनीता इंदू डुंगडुंग, सोनम शर्मा आदि मौजूद थी।