धनबाद / कतरास : कतरास कोयलांचल में होली शांति व भाईचारे के साथ मनाये। इसको लेकर प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है ।कतरास थानेदार रास बिहारी लाल ने 28 व 29 मार्च को डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। थानेदार ने बताया कि होली शांति व भाईचारे का पर्व है लेकिन अक्सर देखा जा रहा है कि डीजे बजाने को लेकर ही झमेला होता है ।इसलिये पूरे क्षेत्र में डीजे बजाने पर प्रतिबंध कर दिया गया है साथ ही पूरे क्षेत्र में पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है।इधर होली के मद्देनजर बाघमारा थाना में शांति समिति की बैठक में डीजे बजाने पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया इंस्पेक्टर राजकपूर ने कहा कि पुलिस हुड़दंगियों के साथ सख्ती से निपटेगी डीजे बजाने वालो पर सख्त कार्रवाई होगी।होली पर शराब दुकानें बंदी रहेगी. कहीं भी कोई दुकान खुली या चोरी छिपे शराब बिक्री होगी,तो इसकी सूचना थाना को दे।बैठक में थानेदार सूबेदार यादव व अन्य थे