गम्हरिया। आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन ने कहा कि धार्मिक स्थलों का विकास सरकार की प्राथमिकता है। धर्म से ही संस्कृति का विकास होता है। समाज को सभ्य और सुशिक्षित बनाने के लिए धार्मिक वातावरण का होना आवश्यक है। दुग्धा स्थित श्मशान काली मंदिर परिसर में सात दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के समापन समारोह को संबोधित करते हुए सोरेन ने धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन पर बल दिया। कहा कि इस पवित्र धार्मिक स्थल का विकास किया जाएगा। इससे पूर्व सोरेन का ग्रामीणों ने स्वागत किया। वहां मौजूद बाबा अत्रतारन दास से आशीर्वाद ग्रहण कर क्षेत्र की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। बाबा के इस क्षेत्र से अचानक चले जाने एवं कई वर्ष बाद वापस आने का कारण पूछा। इस अवसर पर ग्रामीणों ने मंत्री के समक्ष क्षेत्र के विकास के लिए कई योजनाओं की सूची सौंपी। इस अवसर पर झामुमो के वरिष्ठ नेता गोपाल महतो, बीटी दास, ग्राम प्रधान दुर्योधन प्रधान, समाजसेवी छायाकांत गोराई, मिथुन कुम्भकार, अरुण प्रधान, सुरेश प्रधान, अर्जुन प्रधान, कार्तिक, प्रकाश, बबलु, देवाशीष आदि उपस्थित थे