गया-गया केंद्रीय कारागार, गया में नेशनल ह्युमन राइट्स एंड पब्लिक वेलफेयर ट्रस्ट के टीम द्वारा विश्व एड्स दिवस के मौके पर जागरूकता अभियान चलाकर संस्था के पदाधिकारियों ने HIV POSITIVE बंदियों से बातचीत कर उनके दुःख को समझा उन्हें भरोसा दिलाया पुरी टीम और जेल प्रसाशन उनके साथ खड़ी है तथा बढ़ते ठंड को देखते हुए उन्हें कंबल भेंट की गई है।इस मौके पर संस्था के मुख्य सचिव ने कहा H.I.V संक्रमण प्रायः असुरक्षित यौन संबंध, H.I.V संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आए इंजेक्शन या उपकरणों को साझा करने से हो सकता है। दुनियाभर में फिलहाल H.I.V का कोई प्रभावी इलाज मौजूद नहीं है, इसलिए H.I.V से बचने के लिए जागरूकता बेहद जरूरी है। विश्व एड्स दिवस 2022 की थीम एक्युलाइज (Equalize) यानी समानता है। दरअसल जो लोग एड्स से पीड़ित होते हैं, उन्हें समाज में भेदभाव का सामना करना पड़ता है। लोगों को लगता है कि यह छूआ-छूत की बीमारी है, जबकि ऐसा नहीं है। इस साल की थीम, भेदभाव को खत्म कर के हर उस व्यक्ति को सम्मान करने पर जोर दिया गया है, जो इस बीमारी से पीड़ित है या जिन्होंने इस रोग के कारण अपनी जान गंवाई हैं। इस अभियान में संस्था के मुख्य सचिव गणेश सिंह,गुंजा कुमारी,उमा पांडे,शुभासिनी शिवम,पंकज बर्णवाल, राजन,पांडे,राहुल शर्मा मौजूद रहे।
*मानवाधिकार रक्षकों ने भी माना है रोग से घृणा हो, रोगियों से नहीं।