गया।बिहार राज्य आंगनवाड़ी सेविका सहायिका संघ रामधनपुर कार्यालय में राज कमेटी की बैठक रखी गई है जिसकी अध्यक्षता अनीता झा ने कि जिसमें राज्य के सम्मेलन पर चर्चा हुई है और सम्मेलन में जो पद रिक्त रखा गया था उन पदों में आज नवनिर्मित पदाधिकारी का चुनाव किया गया जिसमें पुरुष वर्ग के लोग राज्य कमेटी के सदस्य में चुने गए रविंदर सिंह औरंगाबाद, कौशल किशोर गया, कुंदन कुमार राजकुमार सिंह, रविंदर कुमार अरवल ,विजय कुमार सिंह, नवादा से आदि राज कमेटी सदस्यों चुनाव हुआ है।
महिला वर्ग में भी कुछ स्थान रिक्त था उन पदों पर रेखा कुमारी, शोभा कुमारी, रेखा कुमारी, संगीता कुमारी, हेमंती देवी आदि का राज कमेटी के मेंबर में प्रस्ताव आया और इनका चुनाव संपन्न हुआ है इसचुनाव के साथ महामंत्री मीना कुमारी ने बताया कि हम लोग दिसंबर माह में घेरा डालो डेरा डालो का आंदोलन करेंगे जो हमारा आंदोलन परियोजना स्तर से शुरुआत होगी ।राज्य स्तर मुख्यमंत्री व विधानसभा का घेराव तथा महापड़ाव के रूप में करेंगे और अपने संगठन को मजबूत बनाएंगे और अपनी मांगों को हर हाल में सरकार से लेकर रहेंगे यही हमारा का मुख्य उद्देश है चुनाव कराने का सभा में उपस्थित मंटू जी, नीलम कुमारी कुसुम कुमारी, मंजू कुमारी, मंजू कुमारी , शोभा कुमारी, अंजू कुमारी,मौजूद थे।