दिशा के बैठक में गया सांसद ने दिया सख्त निर्देश

धीरज गुप्ता

बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को अपने क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्रों का नियमित निरीक्षण अनिवार्य रूप से करावे- जिलाधिकारी

गया,। समाहाराणालय सभाकक्ष में आज मंगलवार को  सांसद गया विजय कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक  में आयोजित की गई है। जिसमें विभिन्न केंद्रीय योजनाओं एवं केंद्र की सहायता से संचालित राजकीय योजनाओं की समीक्षा बैठक में संबंधित सांसद, विधायक, विधान पार्षद, ज़िला परिषद के अध्यक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा पदाधिकारी द्वारा भाग लिया गया है।

सांसद द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों से अनुरोध किया गया कि वे इस बैठक में सकारात्मक सहयोग देते हुए जन सरोकार से जुड़े मामले उठाए जिससे क्षेत्र की समस्याओं का अधिक से अधिक निदान किया जा सके।
इस बैठक में जिला पदाधिकारी, गया सह सचिव दिशा डॉक्टर त्यागराजन एसएम द्वारा सांसद गया विजय कुमार, गुरुआ के विधायक श्री विनय कुमार, बाराचट्टी के विधायिका ज्योति देवी, विधान पार्षद गण, जिला परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, विभिन्न विधायकों के प्रतिनिधि गण सहित प्रखंडों के प्रमुख अन्य जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं अभियंताओं का स्वागत किया गया है। जिला पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि सांसद विधायक गण तथा अन्य जनप्रतिनिधि गण द्वारा लगातार शिकायत मिल रही है कि बिना कारण के शिक्षकों को किसी दूसरे स्थान पर प्रतिनियुक्त रखा जा रहा है। सख्त निर्देश दिया कि 24 घंटे के अंदर वैसे शिक्षकों को तुरंत अपने अपने मूल विद्यालयों में योगदान कराने का निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि यदि अपने कार्यालय में किसी भी शिक्षक को प्रतिनियुक्त रखे हैं तो उसे 24 घंटे के अंदर विरमित करते हुए उन्हें अपने मूल विद्यालय में योगदान करवाना सुनिश्चित करें। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले के सभी बीआरसी एवं सीआरसी में किए जा रहे कार्यों पर विशेष निगरानी रखें। विभिन्न माध्यमों से आ रही शिकायतों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करना सुनिश्चित करे।


दिशा की बैठक में मुख्य रूप से जिला में सड़कों की स्थिति, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, वन विभाग की भूमि पर सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्य, वन समिति का गठन, आईoसीoडीoएसo, खनन, शिक्षा, स्वास्थ्य, धान अधिप्राप्ति, कृषि के तहत फसल बचाव की तैयारी एवं मुआवजा, जल छाजन योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, सामुदायिक शौचालय का निर्माण एवं रखरखाव, मनरेगा सहित अन्य महत्वपूर्ण एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विचार विमर्श किया गया है।
ग्रामीण कार्य विभाग टिकारी, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, कार्यपालक अभियंता आरoडब्ल्यूoडीo सहित अन्य पथों के निर्माण एवं रखरखाव पर विस्तार से चर्चा की गई है।इस बैठक में मुख्य रूप से बाराचट्टी, मोहनपुर, शेरघाटी, गुरुआ, परैया क्षेत्र की ग्रामीण सड़कों के निर्माण एवं मरम्मती पर जोर दिया गया है। इसके साथ ही जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों, सरकारी विद्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण गुणवत्तापूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। सांसद, गया, विजय कुमार ने कहा कि पूर्व की जो बैठक आयोजित हुई है उसकी अनुपालन गंभीरता से कराएं साथ ही उन्होंने कहा कि ज़िले के सभी प्रखंडों में सरकारी विद्यालय के निर्माण के लिए किस स्तर से स्थल का चयन किया जाता है इसके लिए विस्तार से जानकारी प्राप्त किया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिस क्षेत्र में अधिक बहुल वाली बस्ती हो, उस क्षेत्र को चिन्हित करते हुए विद्यालय हेतु जमीन चिन्हित करें ताकि कम से कम दूरी विद्यार्थियों को तय करना पड़े।
सरकार के महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली योजना है इस योजना के तहत गया जिला काफी उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि शेरघाटी अनुमंडल के क्षेत्र में अत्यधिक पहाड़ हैं, वर्षा के पानी को संचय हेतु यदि उस तालाब को पहाड़ के पानी से जोड़ा जाए तो कई टोलो, प्रखंड के लोगों को पेयजल की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी। जिला पदाधिकारी एवं लघु सिंचाई विभाग से अनुरोध किया कि तालाब के जीर्णोद्धार तथा तालाब में पानी पहुंचाने हेतु प्राथमिकता के आधार पर कार्य करें। रेलवे के अधिकारी को निर्देश दिया कि ज़िले की जिस क्षेत्रों में रेलवे द्वारा बनाए जा रहे आरओबी निर्माण कार्य धीमी है, उसमे तेजी लावे। कृषि विभाग के पदाधिकारी से अनुरोध किया कि धान के खेत मे नए प्रकार के कीड़ा लगने से फसल खराब हो रही है, उसका आकलन गुणवत्तापूर्ण करवाये। सांसद द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन, शिक्षा, स्वास्थ्य, एलडब्लूई, जिले में रोशनी योजना, आकांक्षी जिला में किए गए कार्यों से संबंधित मामलों पर विचार विमर्श किया गया है। आपसी समन्वय के अभाव में कुछ सड़कें का निर्माण में बाधा आ रही है इसके लिए वन विभाग के पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त एवं संबंधित अंचल के अंचलाधिकारी आपस में बैठकर मामलों का निष्पादन करते हुए छूटे हुए कच्ची सड़कों को बनवाने का कार्य करें जिससे ताकि आम जनों को काफी सहूलियत एवं जन सुविधा मिल सके। सांसद ने बिजली विभाग के तमाम पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि बिना पूर्व सूचना के ग्रामीण क्षेत्र के टोला का बिजली ना काटे कहा कि यदि किसी टोले में बिजली की बकाया है तो 15 दिन पहले उस टोले में कैंप लगाकर ग्रामीणों के बीच प्रचार प्रसार करावे जिससे ताकि ग्रामीण अपनी समस्या को उस कैंप में रख सकें। इसके साथ ही कहा कि कुछ दोनों में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नल जल योजना में जल मीनार का बिजली कनेक्शन काट दिए जाने के कारण जलापूर्ति प्रभावित है जिला पदाधिकारी ने बिजली विभाग के पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि बिजली के कारण पानी संचालन बाधित न हो इसे देखते हुए बिजली कनेक्शन तुरंत चालू करावे।
विधायक, गुरुआ ने स्वास्थ्य विभाग एवं सिविल सर्जन से अनुरोध किया कि जिले के सभी स्वास्थ्य उपकेंद्र को नियमित औचक जांच करे जिससे अधिक से अधिक लोगो को स्वास्थ्य लाभ मिल सके। परैया स्वास्थ्य केंद्र में दो एंबुलेंस उपलब्ध है घनी आबादी के कारण संकरी स्थानों में एंबुलेंस नहीं पहुंच जाने के कारण एक छोटा एंबुलेंस की आवश्यकता है उसे उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।
उप विकास आयुक्त से अनुरोध किया कि गुरारू, परैया एवं गुरुआ प्रखंड के विभिन्न बाजार के क्षेत्रों में सामुदायिक शौचालय का निर्माण एवं रख रखावा करावे इसके साथ ही ज़िले के सभी बस स्टैंड में पब्लिक टॉयलेट का निर्माण एवं रख रखाव करवाये एवं गया मार्केट में पुरुष टायलट को बंद करायी जाए जिससे ताकि महिलाओं के साथ सभी यात्रियों को सहूलियत मिल सके। कई सड़क को के निर्माण पर चर्चा की गई साथ ही कुछ वैसी सड़क जो लगभग 500 मीटर या 600 मीटर छूटे रहने के कारण एक पंचायत से दूसरे पंचायत छूटे हुए हैं उन सड़को को अति शीघ्र निर्माण करवाने का निवेदन किया गया है। आज के बैठक में निवेदन किया गया कि सभी सरकारी विद्यालयों एवं स्वास्थ्य केंद्रों को साफ सुथरा एवं सुसज्जित व्यवस्थाओं के साथ रखें।मंगलवार के इस समीक्षा बैठक में कई जनप्रतिनिधियों द्वारा आपत्ती जताया गया कि बाल विकास परिजना द्वारा लगातार आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण नहीं किया जा रहा है जिस पर जिला पदाधिकारी ने डीपीओ आईसीडीएस को सख्त निर्देश दिया कि सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को अपने क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्रों का नियमित निरीक्षण अनिवार्य रूप से करावे। साथ ही कहा कि जिस आंगनवाड़ी केंद्र में कमी पाई जाती है संबंधित कर्मी के विरुद्ध तथा आंगनवाड़ी सेंटर के विरुद्ध कार्रवाई करें।विधान पार्षद डॉ कुमुद वर्मा ने सांसद एवं जिला पदाधिकारी से निवेदन किया कि जल जीवन हरियाली योजना के तहत जिले के सभी तालाबों का सौंदर्यीकरण का कार्य तेजी से करवाया जाए। इसके साथ ही सिविल सर्जन से भी निवेदन किया कि जिन जिन पंचायतों में उप स्वास्थ्य केंद्र प्राइवेट स्थान पर चल रहा है उसे नियमित रूप से जांच करें, ताकि ग्रामीणों तक लाभ पहुंचे। इसके साथ ही दिगधी तालाब के सौंदर्यीकरण पर विस्तार से चर्चा किया गया है। अनुरोध किया कि जीटी रोड के समीप मुस्लिम बहुल क्षेत्र चंदा गांव में सड़क का निर्माण हुआ है परंतु नाली निर्माण अब तक लंबित है, उसे जांच करते हुए नाली का निर्माण करवाने का अनुरोध किया गया है।
विधायक बाराचट्टी ज्योति देवी ने बताया कि बोधगया इलरा पंचायत के परसावां गांव में स्वास्थ्य केंद्र प्राइवेट स्थान पर चल रहा है उसे जांच कराने के साथ किसी सरकारी भवन में ही संचालन करवाने का अनुरोध किया गया है। बोधगया में एक राइस मिल निर्माण करवाने का भी अनुरोध किया बोधगया के परसावां टोला में सड़क निर्माण कराने का अनुरोध किया ताकि पांच से छह गांव आपस में जुड़ सके।
विधायक अतरी ने बताया कि बथानी प्रखंड के मोलिया तालाब की मरम्मत ही आवश्यक है। इसके साथ ही, बथानी अनुमंडल में आरडब्ल्यूडी की सड़कें काफी खराब स्थिति में है, वैसे संवेदक के विरुद्ध अंकुश लगाने की आवश्यकता है। बथानी अनुमंडल के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति काफी कम रह रही है। जिला शिक्षा पदाधिकारी को कहा कि स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करावे।
विधायक के प्रतिनिधि द्वारा सड़कों की स्थिति, विद्यालयों का निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित मामले के संबंध में अनुरोध किया गया है।
उप विकास आयुक्त द्वारा म अध्यक्ष, दिशा सह सांसद गया, विधायक गण, विधान पार्षद गण, माननीय जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों, अभियंताओं के प्रति बैठक में होने हेतु धन्यवाद ज्ञापन किया गया है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *