प्रतिनिधि विदिशा मिश्रा
कांड्रा / साईं सेवा समिति के अध्यक्ष सह समाजसेवी चंदन कुमार दे ने आज अपनी 10 वीं सालगिरह के अवसर पर अपनी पत्नी राखी दे के साथ भगवान की पूजा अर्चना की और अपने आगे की जीवन की सलामती के लिए भगवान से आशीर्वाद मांगा .इसके साथ ही साईं सेवा समिति के अधयक्ष सह समाजसेवी चंदन कुमार दे ने आज अपनी 10 वीं सालगिरह के अवसर पर कांड्रा पंचायत अंतर्गत बांधकुली में बच्चों के बीच कॉपी कलम और चॉकलेट का वितरण कर अपने सालगिरह को मनाया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि आज अपनी सालगिरह के अवसर पर अपनी पत्नी राखी दे के साथ मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की इसके साथ ही कांड्रा पंचायत अंतर्गत बांधकुली में बच्चों के बीच चॉकलेट और कॉपी और कलम का वितरण किया उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ सालगिरह मनाने में काफी अच्छा लगा .
समाज सेवी चंदन दे ने कहा की खुशियां मनाने का हर व्यक्ति को हक है, इसलिए हर साल वे अपनी धर्मपत्नी के साथ सभी जरूरतमंदों बच्चों के बीच कॉपी और कलम और चॉकलेट का वितरण करते हैं.